Green Fungus का खतरा किसे ज्यादा, 5 Symptoms को ना करें नजरअंदाज | Boldsky

2021-06-16 130

Experts say that the Aspergillus fungus is called green fungus in common language. There are many types of Aspergillus. It is found in black, blue green, yellow green and brown color on the body. Aspergillus fungal infection can also affect the lungs. In this, pus fills in the lungs, which makes it dangerous. Actually, this fungus infects the lungs very fast. Experts say that people who already have any allergies, the risk of getting infected with green fungus is higher in them. In this too, if the infected patient gets pneumonia or becomes a fungal ball, then it can be dangerous and fatal.

विशेषज्ञ कहते हैं कि एसपरजिलस फंगस को ही सामान्य भाषा में ग्रीन फंगस कहा जाता है। एसपरजिलस कई तरह की होती है। ये शरीर पर काली, नीली हरी, पीली हरी और भूरे रंग की पाई जाती है। एसपरजिलस फंगल संक्रमण भी फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है। इसमें फेफड़ों में मवाद भर जाता है, जो इसे खतरनाक बना देता है। दरअसल, यह फंगस फेफड़ों को काफी तेजी से संक्रमित करता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि जिन लोगों को पहले से कोई एलर्जी होती है, ग्रीन फंगस से संक्रमित होने का खतरा उनमें ज्यादा होता है। इसमें भी अगर संक्रमित होने वाले मरीज को निमोनिया हो जाए या फंगल बॉल बन जाए तो ये खतरनाक और जानलेवा हो सकता है।

#GreenFungusSymptoms

Videos similaires